रुद्रपुर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं लेकिन चुनावी सरगर्मियां अब धीरे-धीरे जमीन पर दिखने लगी हैं। जहां उत्तराखंड की सत्ताधारी पार्टी त्रिवेंद्र सरकार अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने में जुटी हुई है। तो वही कांग्रेस भी अपनी राजनीतिक जमीन को एक बार फिर फतह करने के लिए पूरे उत्तराखंड के दौरे करने पर लगी है । इसी बीच कांग्रेस के आलाकमान ने प्रदेशों के प्रभारी बदले हैं। जिसमें उत्तराखंड की बात की जाए तो अनुग्रह नारायण सिंह की जगह भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। परिस्थितियां क्या है वोटों का समीकरण क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन नए सिरे से अलग-अलग प्रदेशों में प्रभारी की कमान संभालने के लिए जो जिम्मेदारी केंद्रीय कांग्रेसी नेतृत्व द्वारा दी जा रही है । इनसे शायद कार्यकर्ताओं को और पार्टी को कितनी मजबूती मिल पाएगी। यह कहना अभी मुश्किल है ।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है । उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक हैं। देवेन्द्र यादव पुराने कांग्रेसी के तौर पर कार्यकर्ताओं के बीच खासे लोकप्रिय जाने जाते हैं । आपका व्यू टीम ने फोन पर बात करते हुए देवेंद्र यादव से उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी पद के बारे में बात की। इस पर देवेंद्र यादव ने कहा कि आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसको वो मजबूती से निभाएंगे। उनका पूरा जोर सबसे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं। जल्दी ही उत्तराखंड पहुंच कर वो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।