बुलंदशहर। बुलंदशहर में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के बचाव के लिए पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने एक कार्यशाला का आयोजन किया। पुलिस लाइन में वामा सारथी नाम से आयोजित हुई इस कार्यशाला में पुलिस परिवारों और उनके बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

दरअसल कोरोना महामारी के इस दौर में हमारे लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों पर इस वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे में पुलिस परिवारों और उनके बच्चों को जागरूक करने की ये पहल वाक़ई सराहनीय है।

इस कार्यशाला में जहाँ पुलिस परिवारों और उनके बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बचने हेतु जागरूक किया गया वहीँ इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता के मन्त्र भी दिए गए।
आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]