उत्तराखंड – उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी प्रदेश की बेहतरी के लिये लगातार प्रयासरत हैं, बीजेपी के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ अनिल बलूनी सामाजिक हित के लिए भी बहुत कुछ प्रयास में रहते हैं। पिछले साल अनिल बलूनी कैंसर बीमारी के इलाज के लिए मुंबई रहे थे। और अपने इलाज के दौरान ही उन्होंने उत्तराखंड के लिए इतना बड़ा संकल्प ले लिया …ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल उन्होंने देश की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी टाटा मोटर्स के मालिक रतन टाटा से उत्तराखंड में विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल खोलने के लिए निवेदन किया था, जिसका रतन टाटा ने सकारात्मक जवाब प्रेषित किया है। रतन टाटा के इस फैसले पर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा है कि राज्य सरकार भी इस कदम के लिए पूरी मदद् करेगी और ये कैंसर अस्पताल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बलूनी ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से वह इस विषय पर अपडेट देते रहेंगे।