हरिद्वार – उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण हो जाने बाद से दुआओं का दौर जारी है। हरिद्वार के अलकनंदा घाट पर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व् भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने शिव धाम शिवालय में विशेष पूजा-अर्चना कर दूध-अभिषेक किया। संजय चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है, आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 के विशेष आयोजन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संतो, महंतों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर कुंभ को बेहतर बनाने के काम कर रहे हैं। चोपड़ा ने कहा, भगवान शिव से यही कामना है कि मुख्यमंत्री व् उनके परिजन जल्दी स्वस्थ्य हों। ताकि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास और सरकार के लक्ष्यों को निर्विघ्न रुप से संपन्न करते रहे।
कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सिंह पाल, पंडित विशंभर दत्त पांडये, प्रभात चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली एक ईमानदार मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हुई है। मुख्यमंत्री के 4 साल के कार्यकाल में भाजपा को और मजबूती मिली है।
मुख्यमंत्री के स्वास्थ की कामना को लेकर सदाशिव की विशेष पूजा- अर्चना करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मंजुल तोमर, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा, जय सिंह बिष्ट, नितेश अग्रवाल, दारा सिंह, दीपू मेहरा, चंद्रप्रकाश, मिंटू शर्मा, छोटेलाल, ओमप्रकाश कालियान, रवि शर्मा, मनीष कुमार रावत, महिपाल रावत, आर एस रतूड़ी, जीवन सिंह कंसवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।