हरिद्वार- विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी की ट्रेड यूनियन श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राजपूत ने सर्वजन स्वराज पार्टी का दामन थाम लिया है। देहरादून में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राकेश राजपूत ने सर्वजन स्वराज पार्टी ज्वाइन की।
राकेश राजपूत ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पास उत्तराखंड में कोई विज़न नहीं है। ये लोग उत्तराखंड के लोगों को गुमराह करके केवल और केवल चंदा इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली मॉडल की बात करके यहाँ के लोगो के साथ छलावा कर रहे हैं। जबकि दिल्ली और उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है। वही उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी में किसी को अपनी आवाज उठाने का हक नहीं है, पार्टी हाईकमान की बिना मर्जी के एक बयान तक नेता नहीं दे सकते हैं, उन्होंने सर्वजन स्वराज पार्टी जॉइन की है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी बहुत सारे लोग सर्वजन स्वराज पार्टी ज्वाइन करेंगे। अब देखना है आप के नेेता इस पर क्या कहते हैंं। आपको बता दें कि राकेश राजपूत इससे पहले कांग्रेस इंटक के हरिद्वार जिला अध्यक्ष महामंत्री के साथ ही यूकेडी के बड़े पद पर रह चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन ही उत्तराखंड के विकास के लिए हुुआ हैै, लिए पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव तो मजबूती से लड़ेगी बल्कि उससे पहले हरिद्वार में होने वाले जिला पंचायत के चुनाव में भी मजबूती के साथ उतरेगी।
देहरादून में पार्टी ज्वाइन करते समय देवेश्वर भट्ट, डीके पाल, जगतराम डोगरा, विलास गॉड समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
