हरिद्वार – देशभर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। बीजपी युवा मोर्चे ने पूरे प्रदेश में क्रिकेट प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। हरिद्वार में भी बीजपी युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला और स्वामी विवेकानंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बीजपी युवा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श और प्रेरणास्रोत है। उन्होंने देश ही नही पूरे विश्व मे भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रचार प्रसार करने का काम किया है। आज आवश्यकता है कि देश का युवा उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़े और उनकी तरह ही अपने देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करे।
वही बीजपी युवा मोर्चे के हरिद्वार जिलाध्यक्ष सचिन गुज्जर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा देशहित में किये गए कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता। वो ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने पहली बार विदेश में भारत की विशेष पहचान बनाई उनका शिकागो सम्मेलन में हिंदी में दिया गया भाषण आज भी भुलाया नही जा सकता है।