हरिद्वार – यूथ कॉंग्रेस के राष्ट्रीय श्रीनिवास बी.वी उत्तराखंड दौरे पर रहे। रोजगार दो अभियान की शुरुआत करने दिल्ली से देहरादून जाते वक्त हरिद्वार में जगह जगह उनका स्वागत किया गया। हरिद्वार के बहादराबाद स्थित काली माता मंदिर तिराहे पर यूथ कांग्रेस हरिद्वार जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने फूलों से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बी. वी श्रीनिवास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी और जीएसटी (गब्बर सिंह टैक्स ) ने देश भर में 12 करोड़ नौकरी छीनने का काम किया है। कोरोना काल में 15 करोड़ लोगो की नौकरी चली गई। लेकिन बीजेपी सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है एक शब्द मोदी जी नहीं बोल रहे है। देश का युवा सड़क पर है , आत्महत्या कर रहा है उस पर बात करने का इनके पास समय नहीं है। वही उन्होंने मोदी सरकार को टेलीविजन सरकार बताया और कहा कि बीजेपी सरकार मंदिर पर भी राजनीती करती है। उनके नेता राहुल गांधी बार बार कह रहे थे कि कोरोना काल में देश में बहुत बड़ी सुनामी आने वाली है लेकिन सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और आज कोरोना के हालात बेकाबू हो चुके है। वही इस दौरान यूथ कांग्रेस के हरिद्वार जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओ की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस हमेशा युवाओ के साथ खड़ी रही है और युवाओ की लड़ाई लड़ने के लिए ही उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष देवभूमि आये है। इस दौरान रावली महदूद वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, राजेश कुमार , तीरथपाल रवि , महर सिंह , अनिल , पंकज भास्कर अश्वनी कुमार समेत सैकड़ो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
