हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात जेसीबी से नाला खुदाई के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर की मौत के बाद यूथ काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला भी फूंका। यूथ काँग्रेस ने मृतक मजदूर के परिजनों को 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है।
यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने आरोप लगाया कि धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेले के जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है उनमें अनियमितता बरती जा रही है। पैसों की बंदरबांट के लिए नियमो के विरुद्ध काम हो रहे है और इसी कारण बीती रात मजदूर की मौत हुई है। रवि बहादुर ने इस मामले की निष्पक्ष जाँच कराने की माँग भी सरकार से की है। वही पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता अमन गर्ग ने कहा कि काँग्रेस कार्यकर्ता, सरकार की इन जनविरोधी नीतियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेंगे। इसलिए उनकी माँग है कि सरकार मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी दे। वही मांगे पूरी न होने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।