गदरपुर यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष गुरबाज विर्क पर विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जनपद ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के कहने पर की गई है।
दरअसल विवाहिता की ओर से एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में यह आरोप था कि गदरपुर के गुरबाज विर्क का एक साल से घर आना जाना था । लेकिन 28 फरवरी 2020 को जब वह घर पर अकेली थी तब उसने घर पर आकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया साथ ही वीडियो क्लिप भी बना ली । जिसके बाद से वो वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा । इससे पीड़िता लगातार तनाव में रहने लगी जिसके बाद उसने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को शिकायत पत्र देकर इस घटना से सूचित किया । इस पर एसएसपी ने रुद्रपुर कोतवाल भट्ट को जांच करके मामला दर्ज करने का आदेश दिया ।

कोतवाल केसी भट्ट की माने तो आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504, 506 और 323 आईपीसी में केस दर्ज किया गया है । और विवेचना के बाद कारवाई की जाएगी । तो वहीं यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने मामले की जांच कर रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की बात कही है ।