हरिद्वार – हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 32 के युवा पार्षद इन दिनों अपने काम के लिए चर्चाओं में है जिसके लिए हर तरफ उनकी सराहना की जा रही है। इस युवा पार्षद ने अपने निजी संसाधनों व सहयोगियों की मदद से पूरे वार्ड में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए है। शनिवार को राधा कृष्ण धाम आश्रम पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने अनुज सिंह के इस काम से खुश होकर स्वागत किया और सतपाल ब्रह्मचारी ने मिठाई खिलाकर पार्षद अनुज सिंह को शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने पूरे वार्ड में जनता के हित के लिए कैमरे लगवाने का अभूतपूर्व कार्य किया जिससे वार्ड की महिलाएं व बेटियां भयमुक्त होकर अपने रोजमर्रा के काम कर रही है। कैमरे लगाने से वार्ड भी अपराध मुक्त होगा ओर सफाई व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जायेगी।
स्वागत कार्यक्रम में स्वामी ऋषिराम, कांग्रेसी पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद कैलाश भट्ट, नीरव साहू, नरेंद्र उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, शिवम गिरी, ब्लाक महासचिव विशाल निषाद, उत्तरकाशी एससी विभाग के प्रभारी अनुज चौहान, रुड़की ग्रामीण एससी प्रभारी विक्की कोरी, सचिव आकाश भाटी, विधानसभा अध्यक्ष काँग्रेस सेवादल नितिन यादव यदुवंशी, वेदांत उपाध्याय. तरुण सैनी, गौरव कुमार, नितिन शर्मा, करण सिंह राणा, गोविंद निषाद आदि लोग मौजूद रहे।