हरिद्वार – उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर रोजगार को मुद्दा बनाकर आज कांग्रेस ने पुरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने युवाओ को रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं किया, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है जो युवाओ को रोजगार नहीं दे सकती। कांग्रेस के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राइवेट नौकरी तो दूर सरकारी पदों तक को अभी तक नहीं भरा है। सरकार ने चुनाव से पहले बरोजगारों को रोजगार और रोजगार भत्ते देने के वादे को आज तक पूरा नहीं किया। अब समय आ गया है कि सरकार या तो अपना वादा पूरा करे नहीं तो गद्दी छोड़े।
वही पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री व् कांग्रेस नेता संजय पालीवाल ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार या तो युवाओ को रोजगार दे या फिर गद्दी छोड़ दे। प्रदेश का बेरोजगार युवा अपनी डिग्रियों को जलाने पर मजबूर है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि सरकार ने युवाओ को रोजगार नहीं दिया तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। यदि सरकार ने सिडकुल और पिटकुल में युवाओ को रोजगार नहीं दिया तो वे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। प्रदर्शन करने वालो में पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष विमला पांडे, अंजू द्विवेदी, यशवंत सैनी, अमरदीप रोशन, आकाश भाटी, शुभम अग्रवाल, विशाल राठौर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।