हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस व STF देहरादून की संयुक्त कार्रवाई। चिड़ियापुर के जंगल से 2 नशा तस्करों आजाद व संगीत को 167 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। जिनके विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार पर अंतर्गत धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपी देहरादून के रहने वाले हैं, हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
थाना श्यामपुर पुलिस टीम –
1- SO श्यामपुर नितेश शर्मा
2- SI गगन मैठाणी
3- का० कृष्णा भारद्वाज
4- का०राहुल देव
5- का० ज्ञानेंद्र
ANTF/STF देहरादून टीम–
1- Insp नीरज चौधरी
2- हे०का० सुधीर केसला
3- का0 रामचंद्र सिंह
4-कानि0 गंभीर
5-का. दीपक नेगी

