हरिद्वार – हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में भूकटाव से गांवों को बचाने के लिए करीब 7 किलोमीटर लंबे तटबंध का निर्माण शुरू होने जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत तमाम साधु संतों और स्थानीय लोगों ने इसका भूमि पूजन किया। इस तटबंध से कांगड़ी, गाजीवाली समेत गंगा किनारे बसे पांच गांवों को भूकटाव के खतरे से निजात मिलेगी।
गौरतलब है कि बरसात के सीजन में भूकटाव होने के दौरान हजारों की आबादी खतरे के जद में आ जाती है। इस तटबंध के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। तटबंध के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान स्थानीय लोग काफी संतुष्ट नजर आए।

