हरिद्वार( लक्सर ) – कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने रुड़की – लक्सर रोड का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग को लेकर थाना कोतवाली तिराहे से लेकर बस स्टैंड तक हरिद्वार के भाजपा सांसद की शव यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाजपा सांसद एवम विधायक के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार लक्सर क्षेत्र की घोर उपेक्षा कर रही है, रुड़की – लक्सर रोड का निर्माण ना होने से सड़क दुर्घटनाओं में लक्सर क्षेत्र के सैकड़ो लोग जान गवा चुके हैं। यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। स्थानीय भाजपा सांसद मूकदर्शक बने बैठे हैं। लक्सर के सांसद और विधायक सड़क निर्माण का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं इसलिए कांग्रेस सेवा दल मैदान में उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रहा है। वही राजेश रस्तोगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 8 नवंबर तक लक्सर रोड पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी यहाँ के युवाओ के साथ भाजपा सरकार के विरुद्ध अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा, जिला महामंत्री चौधरी अरुण कुमार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, उत्तरकाशी कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष विनेश उनियाल, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा समिति के प्रदेश संयोजक डॉ0 नौमान रजा, महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष रीना गुप्ता, नगर अध्यक्ष बबली देवी, सपना थापा, मधु गर्ग, आलोक शर्मा, डॉ0 तौकीर, तोफीर अंसारी , अभिषेक सैनी , मोहन सैनी, अजय वर्मा ,शेर सिंह कश्यप, हरिराज कश्यप, नीटू चौधरी, रजत चौधरी, मुकीम ,जहाँगीर अंसारी, आकिल, सुहेब अंसारी , अंशुल चौधरी , राजेन्द्र धीमान , छबीला सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह , लोकेश कुमार , वसीम अकरम , शाहरुख , गुलजार , पप्पू , छोटा , अंकित चौधरी , भगत प्रजापति , राजीव पालीवाल , सोनू पालीवाल , राजेश , आशीष शर्मा , शुभम धीमान , सन्नी गुज्जर , सोमपाल गिरी , राहुल गर्ग , संजय कर्णवाल , नौशाद अली , राजेश शर्मा , प्रशांत , आदि कार्यकता मौजूद रहे।