हरिद्वार – महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बैठक कर शहर की बदहाल सड़को, गली मोहल्लों की सड़कों के अधूरे कार्यो को लेकर रोष जताया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है लेकिन टूटी सड़के गली मोहल्लों में खुदी सड़कों और हर की पौड़ी पर अधूरे कार्यो से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जगह जगह भूमिगत विधुत लाइन, पानी, सीवर की लाइन डालने के लिए सड़के खोद तो दी लेकिन खोदी गई सड़कों के पुनः निर्माण को कोई कार्य नही हो रहा है। कुंभ से पूर्व सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए थे। उल्टा जो कुछ सड़के बनी थी उन्हें गैस लाइन के ठेकेदारों द्वारा चेम्बर बनाने के नाम पर फिर खोदा जा रहा है। लापरवाह ठेकेदारों ओर मोनिटरिंग के अभाव में हरकी पौड़ी से लेकर कई जगहों पर अधूरे कार्य अधर में लटके पड़े है. धीमी गति और लापरवाही से हो रहे कार्य किसी सूरत में कुंभ से पूर्व पूरे नही हो पाएंगे। स्थानीय निवासी बॉबी सिंघल एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति ने सँयुक्त रूप से कहा कि टूटी गलियों से लोग चोटिल हो रहे है। पिछले 6 महीनों से गलियों में घर से दोपहिया वाहन से निकलना दूभर हो गया है, गली मोहल्लों की सड़कों के निर्माण कार्य भी शुरू नही हुए। बैठक में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद कुमार,भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, अमित कुमार, राजू कुमार, हेमंत सुखीजा,राजेश शर्मा, रवि कुमार उपस्तिथ रहे।