देहरादून – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात की। हरीश रावत ने आपदा प्रबंधन व हिमालयी क्षेत्रों में बदल रहे मौसम को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की। इस दौरान हरीश रावत ने कई महत्त्वपूर्ण सुझाव का एक ज्ञापन सौंपा। हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने हिमालय क्षेत्र में बदल रहे मौसम की वजह से पर्यावरण असंतुलन को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपनी चिंता वक़्त की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई सुझाव दिए हैं, जो सुझाव अमल में लाए जा सकते हैं जरूर लाएंगे।