हरिद्वार – 2021 हरिद्वार महाकुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री से लेकर उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी कुम्भ की तैयारियों पर नजर जमाये हुए है। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन के दौरे के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुम्भ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने हरिद्वार आ रहे है। रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कार से हरिद्वार पहुंचेंगे इस दौरान वो निर्माणधीन हाइवे का निरीक्षण भी करेंगे। सुबह 8 बजे सीएम हरिद्वार पहुँच जाएंगे और कुम्भ मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी हरिद्वार आएंगे। लगभग 5 घण्टे सीएम हरिद्वार में ही रहेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना के बीच हरिद्वार कुम्भ मेले को सकुशल सम्पन्न कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है और यही कारण है कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य के सीएम खुद कुम्भ मेले के कार्यो पर नजर बनाए हुए है। और हो भी क्यो न, क्योंकि कोरोना काल मे हरिद्वार महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है।
