हरिद्वार – पूरे देश मे मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। हरिद्वार में भी 11 वे मतदाता दिवस के अवसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने देवपुरा चौक से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने हाथ मे बैनर पोस्टर लेकर लोगो को जागरूक किया। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि मतदाता दिवस लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। आज के दिन जो नए वोटर्स है उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के मध्यनजर कार्यक्रम को सीमित रखा गया है। आज के दिन कई सेंटर बनाये गए हैं जहाँ पर नए कार्ड भी बनाये जा रहे है। वही उन्होंने ये भी कहा कि जो वोटर्स वंचित रह गए है उसके लिए सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए है कि सभी के वोटर आईडी कार्ड बनाये जाए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक भी किया जाए। साथ ही कहा कि जो भी आवेदन आज मतदाता कार्ड के लिए आज आएंगे उन सभी को स्वीकार किया जाएगा।