हरिद्वार – उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच वसीम जाफर द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद क्रिकेट खिलाड़ी रोहन सहगल ने सवाल खड़े किए हैं और उनके इस्तीफे को उत्तराखंड क्रिकेट के लिए काला दिन बताया।
हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहन सहगल ने कहा कि वसीम जाफर के इस्तीफे से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर कई सवाल खड़े होते हैं। वसीम जाफर ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन सीएयू के कर्ता धर्ताओं के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से उन्हें प्रतिनिधित्व का अवसर नही मिल पा रहा है। वही रोहन सहगल ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में वसीम जाफर का कोई पहला इस्तीफा नहीं है इससे पहले भी टीम सिलेक्टर मनोज मुद्गल ने सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया था। वही उन्होंने बीसीसीआई और राज्य सरकार से इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराने की माँग भी की।
