लखनऊ – कोरोना के मद्देनज़र हुए लॉक डाउन और सरकार के कोरोना गाइड लाइन नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर पुलिस ने सैकड़ों मुकदमें दर्ज किए थे। गौरतलब है कि कोरोना के मामले को नियंत्रित रखने और संक्रमण तेज़ी से न फैले उसको लेकर सरकार और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्ती से करवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब बड़ा फैसला लेते हुए लाक़डाऊन के दौरान मामूली गलतियों के चलते आम लोगों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने का आदेश दिया है। आम लोगों के खिलाफ विरूद्ध दर्ज हुए करीब 2.5 लाख मुकदमे सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है।