हरिद्वार – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत एक दिवसीय हरिद्वार जिले के दौरे पर रहे। लक्सर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने बाद रात को हरीश रावत हरिद्वार पहुँचे। हरीश रावत ने कुम्भ मेले को लेकर राज्य सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा और कहा कि इस सरकार ने कुम्भ को कॉस्मेटिक कुम्भ बना दिया है। वही पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के व्यापारियों के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो कुम्भ मेले को लेकर 6 महीने पहले खूब बोले। लेकिन तब हरिद्वार के लोगों को लगा कि वो राजनीति कर रहे हैं। अब जब हरिद्वार की अर्थव्यवस्था पर चोट लगी तो लोग कुम्भ की लड़ाई लड़ रहे है। जिस समय मौका था उस समय तो लड़ाई लड़ी नही और अब पछताने से कोई फायदा नही है। हरीश रावत ने कहा कि मैंने तो गँगा स्नान करके कुम्भ का फैसला अखाड़ो को प्रणाम करके उन्ही को सौंप दिया था।