हरिद्वार – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ती योजना में बढ़ोत्तरी पर बीजेपी विधायक उत्साहित है। हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री थावर चंद गहलोत का आभार व्यक्त किया है। अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर सुरेश राठौर ने इसे अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए केंद्र सरकार का अभूतपूर्व कदम बताया। उन्होंने कहा कि ये एक अंत्योदय योजना है इससे अंतिम छोर पर खड़े समाज से छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। यह योजना बाबा साहब आंबेडकर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय द्वारा देखे गए सपने को साकार करने में बड़ी अहम् साबित होगी।    
विधायक सुरेश राठौर ने ये भी कहा कि ये योजना अनुसूचित जाति के करोडो छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ देगी। छात्रों को यह लाभ अगले पांच वर्षों के दौरान मिलेगा। पहले यह लाभ केवल 60 लाख छात्रों को मिलता था। छात्रवृत्ति की राशि अब सीधे छात्रों के खाते में जमा होगी। उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना में अपना शेयर बढ़ाकर 60 फीसदी करने का फैसला किया। इसके तहत गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए 2025-26 तक 59.048 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की जाएगी। ऑनलाइन पोर्टल पर भी ये योजना जारी रहेगी और छात्रों के खातों में सीधी ये धनराशि भेजी जाएगी इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ महेंद्र सिंह, राजधवल सिंह, भजन सिंह, डॉ संदीप भी मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *