देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए देहरादून से हरिद्वार की ओर आने व जाने वाले वाहनो को भानियावाला तथा नेपाली फार्म से डायवर्ट किया गया है।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रभावित क्षेत्रों पर सतत नज़र रखी जा रही है और लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें व सुरक्षित स्थानों पर रहें।
वहीं भारी बारिश से देहरादून–पौंटा हाईवे पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का हिस्सा टूटने से यातायात बाधित हो गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही रोकी गयी है। देहरादून से विकासनगर जाने वाले वाहनों को पंडितवाड़ी–रांगड़वाला तिराहे से व विकासनगर से देहरादून आने वाले वाहनों को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और सम्बंधित अधिकारियों हालत पर नजर रखने और हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

