हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार स्थित चेतन ज्योति आश्रम में राष्ट्रीय युवा एकता दल की प्रथम समीक्षा बैठक आज संपन्न हुई।बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ देश में धर्म से जुड़े संवेदनशील और समसामयिक विषयों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा की गई।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं की भूमिका समाज को सही दिशा देने में बेहद महत्वपूर्ण है और धर्म, संस्कृति तथा संविधान तीनों के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्यागी ने कहा कि धर्म कभी भी समाज को तोड़ने का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि वह एकता, भाईचारे और राष्ट्रनिर्माण का आधार है। राष्ट्रीय युवा एकता दल युवाओं को सकारात्मक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रहित से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द पर जोर देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर फैलने वाली भ्रांतियों, तनाव और वैमनस्य को समाप्त करने में युवाओं की जागरूक और सकारात्मक भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। संगठन संविधान के दायरे में रहकर समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में संगठन के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरांनंद सहित संत-महात्मा, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में आगामी कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया और यह निर्णय लिया गया कि संगठन समाज में एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाता रहेगा।

