हरिद्वार – सामाजिक संस्था नव चेतना जागृति मंच ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। हरिद्वार के पुरणपुर साल्हापुर गाँव मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बसपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी मदन लाल ने की व कार्यक्रम का संचालन छत्र सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के 10वीं और 12वी कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले छात्र छात्राओं में हर्षवर्धन सिंह, कु. सलोनी पुरी, सृष्टि सहगल, अंकित कश्यप, हंसा चौहान, अभिषेक पाल, रिया पाल, अंजुम जहां, आदित्य सहगल, हृतिक बर्मन, पारुल और दीपक समेत कई और को सम्मान दिया गया। वही इस दौरान गौतम कुमार आर्य व इंजीनियर सतेंद्र कुमार, मेहर सिंह, चीफ साहब, दिनेश पालीवाल, मंजीत सिंह, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, के.पी मोरे, सुरेंद्र कुमार एडवोकेट, सुमित जरावरे और विनोद कुमार समेत कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के संयोजक मंडल में अनूप कुमार, मनोज कुमार, सोमेंद्र, अरविंद कुमार, खड़क सिंह, प्रीतम सिंह, डॉ चाँद उस्मान, ललित कुमार और मेहरबान जिलानी शामिल रहे।