देहरादून – प्रेम नगर स्थित गढ़ी कैंट बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संपूर्ण कैंट बोर्ड में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को लेकर चिन्हित वेंडिंग जॉन में लघु व्यापारियों को स्थापित किए जाने की मांग। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने गढ़ी कैंट डाकरा, प्रेम नगर इत्यादि गढ़ी कैंट क्षेत्र में फुटपाथ के रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का किया समर्थन। संजय चोपड़ा ने जिलाधिकारी (देहरादून) से मांग की रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही महायोजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत लघु व्यापारियों के रोजगार को संरक्षित करते हुए शीघ्र ही वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किया जाए।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा समस्त गढ़ी कैंट क्षेत्र में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कैंट बोर्ड द्वारा वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जा रहा है, इस योजना का सभी लघु व्यापारी संगठनों की और से वह स्वागत करते हैं, साथ ही गढ़ी कैंट क्षेत्र में रेडी पटरी लगाकर अपना स्वरोजगार करने वाले सभी लघु व्यापारियों का खुला समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा जिला अधिकारी देहरादून को प्रेम नगर गढ़ी कैंट डाकरा इत्यादि क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को युद्धस्तर पर क्रियान्वित करते हुए शीघ्र ही वेंडिंग जॉन के रूप में लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा कैंट क्षेत्र की सभी कॉलोनियों व लिंक मार्ग चौराहा पर भी उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार यातायात बाधित ना हो, इस को ध्यान में रखते हुए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उचित प्रबंधनो के साथ मुख्यधारा में लाकर संरक्षित किया जाना न्याय पूर्ण है।
इस अवसर पर लघु व्यापारियों के संपर्क अभियान में सम्मिलित हुए स्थानीय लघु व्यापारियों में राजेंद्र सिंह रावत, शंभू कुमार साहनी, हरनाम सिंह, अजय गुप्ता, रंजीत सिंह, प्रकाश सिंह, राकेश गुप्ता, मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, वीरेंद्र सिंह, मूलचंद कश्यप, जय सिंह बिष्ट, गोपाल रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।