हरिद्वार – बसन्त पंचमी स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल के निर्देश पर कुम्भ मेला बम निरोधक दस्ते के द्वारा कुम्भ मेला के सभी संवेदनशील घाटों, बाजारों, मंदिरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्किंग, आश्रमों आदि पर ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान बम निरोधक दस्ते की 07 टीमों के द्वारा एन्टीसेबोटाज (गहन चेकिंग) की कार्यवाही की गई। उक्त टीमों का सुपरविजन कमलेश पंत, पुलिस उपाधीक्षक बम निरोधक दस्ता कुम्भ मेला के द्वारा किया गया।
क्लीन स्वीप में लगी 07 बम निरोधक दस्ते की प्रत्येक टीम में लगभग 10 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे। इसके अलावा 10 स्निफर डॉग्स द्वारा भी ऑपरेशन क्लीन स्वीप में स्निफिंग (सूंघ कर पता लगाने) का कार्य किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक या विध्वंसक वस्तु न रहने पाए।
पुलिस उपाधीक्षक कमलेश पंत द्वारा बताया गया कि आगे भी लगातार औचक रूप से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जाता रहेगा। उक्त अभियान में बम निरोधक दस्ते के लगभग 70 अधिकारी/कर्मचारियों, 10 स्निफर डॉग्स के अलावा सेक्टर में लगे अन्य पुलिस बल के द्वारा भी कार्यवाही की गई।