हरिद्वार – हरिद्वार में इंसानियत और मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बीएचईएल सेक्टर वन में सड़क किनारे एक नवजात शिशु मिलने से हलचल मच गई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने सड़क किनारे मासूम को बिलखते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को लेकर जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। फिलहाल नवजात बच्ची की हालत नाजुक है और उसका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक बच्चे के बारे में पूछताछ करने कोई भी नहीं आया है। वहीं महिला चिकित्सालय के डॉक्टर प्रबज्योत सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि बच्ची लगभग दो या ढाई घंटे पहले की नवजात लग रही है, फिलहाल वो अब्सर्वशन में है।