धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले 2021 कुम्भ मेले को लेकर एक बार फिर से साधु संतो ने एकसुर में कहा है कि कोरोना के चलते कुम्भ मेला आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है, कुम्भ मेला पहले से निर्धारित 2021 में ही होगा। कनखल स्थित बड़ा अखाडा उदासीन पहुँचे अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने अखाड़ों के साधु संतो के साथ बैठक कर कुम्भ मेले पर चर्चा की। साधु संतो ने साफ़ तौर से कहा कि सरकार 2022 में कुम्भ मेला कराने के भ्रम में न रहे, कुम्भ मेला अपने निर्धारित समय 2021 में ही संपन्न होगा। इसके अनुसार ही सरकार कुम्भ मेले के काम करे। वही नरेंद्र गिरी महाराज ने हर की पौड़ी पर बहने वाली धारा को एक बार फिर से गंगा बताया और कहा कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही इस धारा को गँगा घोषित करने का अध्यादेश लाएंगे।