हरिद्वार - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद से कांग्रेस उन पर हमलावर है। महिला कांग्रेस कार्यकत्रियों में बयान के विरोध में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूरे प्रदेश में महिला कांग्रेस से जुडी कार्यकत्रियों ने बंशीधर भगत के उस बयान की आलोचना की है। बंशीधर भगत से सार्वजानिक माफ़ी मांगने की मांग के साथ ही उन्हें बीजेपी प्रदेश पद से हटाने की मांग भी की है। 
महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष विमला पांडेय के नेतृत्व में बंशीधर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत खुद भी तो बूढ़े ही है उनकी और उनकी नेता इंदिरा हृदयेश की उम्र में क्या अंतर् है। जिस तरह से उनका बयान आया है उससे साफ़ हो गया है कि बीजेपी लीडर आये दिन मातृशक्ति का अपमान कर रहे है। महिलाओ के दम पर बने उत्तराखंड राज्य में महिलाओ का अपमान किया जा रहा है महिला कांग्रेस इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। विमला पांडेय ने मुख्यमंत्री से बंसीधर भगत के इस्तीफे की मांग भी की है। 

मिडिया को जारी बयान में कांग्रेस की पूर्व महानगर अध्यक्ष व् प्रदेश सचिव अंजू द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी वाले जो कर रहे है इनकी सोच की कोई मिशाल नहीं है, ये कहाँ तक सोच सकते है। द्विवेदी ने कहा बीजेेपी नेताओ को बात करने का ढंग है। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा देने वाले लोग महिलाओ के प्रति क्या भावना रखते है बंशीधर के बयान से ये साफ़ हो गया है। बीजेपी के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, महिलाओ पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे है। इस तरह की अमर्यादित भाषा इन्हे शोभा नहीं देता। द्विवेदी ने कहा बीजेपी के ज्यादातर नेताओ में खामियां है वो महिलाओ का सम्मान करना जानते ही नहीं है।

वही हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने भी बंशीधर भगत को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बंशीधर भगत अपने घर में माँ दादी को भी ऐसे ही बुढ़िया बोलते होंगे,  उनमे संस्कार की कमी है। इंदिरा हृदयेश भी एक माँ है जब बंशीधर भगत एक माँ का सम्मान नहीं कर सकते तो प्रदेश की बाकि महिलाओ का भी नहीं कर सकते। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा देने वाली सरकार को ये नारा ही बंद कर देना चाहिए जब उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महिलाओ का सम्मान करना नहीं जानते। मेयर ने कहा महिलाओ का अपमान करने वाले ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *