हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह एकदिवसीय दौरे पर हरिद्वार रहे। मुख्यमंत्री कुंभ कार्यों की निर्माण गति से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत बहुत बेहतर तरीके से होगी, साफ एवं स्वच्छ कुम्भ होगा। कोरोना के कारण जो बाधाएं आयी है उसके बावजूद कुंभ मेले के निर्माण कार्य समय पर हो रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि जब श्रद्धालु कुंभ मेले में हरिद्वार आएंगे तो उन्हें हरिद्वार में स्नान घाट, पुल और सौंदर्यकरण आदि सुविधाएं सब कुछ बेहतर दिखाई देगी। त्रिवेंद्र ने कहा कि यह कुंभ मेला बेदाग होगा और सभी की आकांक्षाएं पूर्ण होगी। भारत सरकार ने एसओपी जारी कर दिया है। उसी के आधार पर कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला संपन्न कराया जाएगा। कुंभ मेले में सोशल डिस्टेंसिंग आदि सभी गाइड लाइनों का बहुत बेहतर ढंग से पालन कराया जाएगा।
वहीं निरीक्षण केे दौरान मुख्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, हरिद्वार जिलाधिकारी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अवुडई कृष्णराज एस समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
