रुद्रपुर स्थित कुमांऊ मंडल की फोरेंसिक साइंस लैब में पांच दिवसीय पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । दरअसल पूरे कुमांऊ मंडल के सभी जांच अधिकारियों को अपराध से सम्बंधित प्रशिक्षण फारेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर दयाल शरण द्वारा दिया जा रहा था । जिसके समापन दिवस पर आईजी कुमांऊ अजय रौतेला और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल उपस्थिति रहे । आईजी कुमांऊ अजय रौतेला ने मंडल के सभी सीओ को डीएनए टेस्ट किट भी प्रदान की । कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए फोरेंसिक साइंस लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर दयाल शरण ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों को जांच करने में सक्षम बनाते हैं । साथ ही अब इन प्रशिक्षणो से उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।