प्रदेश के 4 जिलों में शनिवार-रविवार को सरकार के लॉक डाउन के आदेश के बाद, रविवार को जनपद हरिद्वार में एक ही दिन में रिकॉर्ड 150 कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के प्लांट में अब तक कुल 288 कोरोना मरीज़ सामने आ चुके हैं। स्वास्थ विभाग इन सभी कर्मचारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगा हुआ है हिंदुस्तान युनिलीवर में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी हरिद्वार शहर व उसके आसपास रहते हैं। कंपनी में कार्यरत रुड़की, ऋषिकेश और लक्सर निवासी भी कोरोना पोजेटिव आये हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के घरों के आसपास के इलाके को पाबंद करना शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी हरिद्वार ने स्वास्थ्य विभाग को एहतियातन कदम उठाते हुए जल्द से जल्द सभी कोरोना मरीजों के कांटेक्ट करने पर जोर दिया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार में अचानक तेजी से बढते कोरोना संक्रमण मामलों के दृष्टिगत आज सभी औद्योगिक इकाइयों के 10% मेन पावर की कोरोना जांच के निर्देश कंपनियों को दिये।
जिलाधिकारी ने संक्रमण नियंत्रण के लिए विकास खण्डों, निगम तथा पालिका क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए विलेज रिस्पांस टीम व सिटी रिस्पांस के लिए 30 नयी टीमों का गठन किया गया है। जिले में अब कुल 58 टीमों में लगभग 168 कार्मिक काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य करेंगी। उन्होंने टीम कार्मिकों तथा वीआरटी सीआरटी नोडल अधिकारी को वृहद स्तर पर काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग किये जाने के निर्देश दिये।
साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग 100 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं।
औद्योगिक बस्तियों में तेजी से जांच कराई जायेगी।