देहरादून – क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इन दिनों चर्चाओं में है। इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर द्वारा सीएयू के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद ये चर्चाएं शुरू हुई है। वही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में जाँच बैठा दी है जल्द ही जांच कमेटी सीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद ही सीएम त्रिवेंद्र ने इस मामले में जांच के आदेश दिए। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने किसी का नाम तो नही लिखा लेकिन
13 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी ने लिखा था कि पिछले कुछ वर्षों में नफरत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उसने हमारे प्रिय खेल क्रिकेट को भी अपने आगोश में ले लिया है। ये देश हम सभी का है, इस एकता को बांटने की कोशिश नही करनी चाहिए।
हरिद्वार में भी पूर्व क्रिकेटर रोहन सहगल ने प्रेस वार्ता कर सीएयू में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप गढ़े और वसीम जाफर के इस्तीफे को उत्तराखंड क्रिकेट का काला दिन बताया था। उन्होंने भी मुख्य्य्मंत्री से इस मामले की जांच कराने की मांग की थी।
बहरहाल सीएम त्रिवेंद्र ने इस मामले में जाँच बैठा दी है और जाँच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।