हरिद्वार – प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक हरिद्वार में आयोजित किया गया। बैठक चंद्रचाय चौक के पास एक होटल मे आहुत की गई। बैठक मे सरकार से माँग की गई की सनातन धर्म की मान्यताओ के हिसाब से जनवरी मे ही कुम्भ का नोटिफ़िकेशन किया जाए। व्यपारियों ने 14 जनवरी को शाही यात्रा निकाल कर कुम्भ स्नान करेंगे। जिससे वह देश विदेश के तीर्थ यात्री को संदेश देंगे की कुम्भ जनवरी से ही शुरू हो गया है। बैठक में कहा गया कि परम्पराओं व मान्यताओ के साथ खिलवाड़ का वह विरोध करेंगे। साथ ही आखडा परिषद, गंगा सभा व संत समाज की चुपी पर भी व्यापारी ने उनसे निवेदन किया की वह लोग इस मांग को उठाए।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर सुधीश श्रोतरिए को अनुशासन समिति का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सनातन परम्पराओं का निर्वहन करते हुए सरकार कुम्भ का नोटिफ़िकेशन करे व आखड़ा परिषद, गंगा सभा व संत समाज को कुम्भ पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा नहीं हुआ की कुम्भ जनवरी मे नही हुआ हो, जिससे पुरे देश और विदेश में कुंभ होगा या नहीं इसको लेकर संसय बना हुआ है। व्यापारियों को कुंभ से बड़ी उम्मीद है। पिछले कई महीनों से उनका व्यापार नुकसान में चल रहा है। व्यपरियों ने कहा, दुकाने के किराए, मकानो की किस्तें, बच्चों के स्कूल की फ़ीस तक कि दिक्कत हो रही है। ऐसे मे अगर कुम्भ भी ना हुआ तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा। यही वजह है कि प्रदेश व्यापार मण्डल के नेतृत्व 14 जनवरी को शाही यात्रा निकाल कुम्भ का स्नान करेंगे।

बैठक में संरक्षक ठाकुर सुरेश सिंह, सुरेश भाटिया, मनोज सिंघल, मुकेश भगव, राजन कोशिक, ज़िला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज सिंह, ज़िला महामंत्री तेज़ प्रकाश साहू, महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, महामंत्री सुमित अरोरा, शहर अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, शहर अध्यक्ष कनखल जातींन हांडा, विभास सिन्हा, ऋषभ शर्मा, पंकज सवन्नी, प्रवीण शर्मा, राजन कोशिक, राजु वधवन, दीपक गोनियल, हिमांशु राजपूत, गंगा शरण चंदेरिया, आशीष, नमन अग्रवाल व नरेश शर्मा व राम अरोरा आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *