हरिद्वार – उत्तराखंड में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया गया। पूरे उत्तराखंड में रविवार को 25 हजार किसानों को योजना के चेक बांटे गए। राज्यभर में 101 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। हरिद्वार के सीसीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने योजना का लाभ लेने वाले किसानों को चेक सौंपे। मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में इस योजना से बिना ब्याज के किसानों को ऋण दिया जा रहा है। सरकार का लगातार प्रयास है कि उत्तराखंड में किसानों की आय को दुगना किया जा सके और प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार करने में राज्य सरकार का भी दृढ संकल्प है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार का इतना बड़ा आशीर्वाद देवभूमि उत्तराखंड को मिला है इतना किसी राज्य को नही मिला। चार सालों में ऐसा कोई वर्ग नही बचा जिसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिला हो। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार में एक बड़े मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है इसके लिए केंद्र सरकार ने पैसा तक दे दिया है। कोरोना काल के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का सबसे सक्षम देश बना दिया है। आज हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश दुनिया की मदद कर रहे है। वही हरिद्वार के जिला सहायक निबन्धक अधिकारी मान सिंह सैनी ने कहा कि हरिद्वार जिले में लगभग चार हजार लोगों को योजना के चेक सौंपे गए है। पूरे देश मे उत्तराखंड ऐसा राज्य है जिसमे बिना ब्याज के ऋण दिया जा रही। ये फसली और मध्यकालीन दोनों प्रकार का ऋण है इससे किसान हो या स्वम् सहायता समूहों से जुड़े लोग फसल, मत्स्य, डेरी और पशुपालन से संबंधित कोई भी काम शुरू कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *