हरिद्वार – आम आदमी पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कनखल स्थित श्मशान घाट के पास सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सरकारी हेण्डपम्प उखाड़ने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार ने हैंडपंप हटाकर सड़क बना दी  जिससे राहगीरों को पानी पीने के लिए तरसना पढ़ रहा है। मीडिया को जारी बयान में हेमा भंडारी ने कहा कि कुम्भ मेले के निर्माण कार्यो में हो रही घोर लापरवाही एवम अनिमियताओ का ये हाल है कि बीजेपी के चहेतों ठेकोदारो को दिए गए ठेकों में कई खामियां पाई जा रही है। मनमानी का आलम ये है कि एक ठेकेदार ने सरकारी हेण्डपम्प तक उखाड़ दिया। हरिद्वार में एक सड़क को कई बार खोदा जाता है, मौजूदा निर्माण कार्य मे कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नही होता। मजदूरों के भरोसे पर पूरा कार्य छोड़ दिया जाता है। कई बार ऐसे हादसे सामने आ चुके है। किसी की कोई सुनवाई नही हो रही है, जनता त्रस्त है। हेमा भण्डारी ने कहा कि कुम्भ मेला नजदीक है परंतु अभी तक सारे काम अधूरे पढ़े है। सरकार हिंदुओ की आस्था और संतो के सानिध्य में होने वाले महाकुंभ को लेकर कितनी गम्भीर है यह सबको दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *