हरिद्वार – आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बीच वाले गेट को बंद करने के लिए बनाई जा रही दीवार के काम को रुकवा दिया है। जिसके बाद हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने आईजी संजय गुंज्याल का आभार व्यक्त किया है।
दरअसल कुम्भ मेले के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सौन्दरियकरण का काम किया जा रहा है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर तीन मुख्य द्वार है जिनमे से बीच वाले गेट को बंद करने का फैसला लिया गया लेकिन इस गेट को बंद करने के विरोध में आये व्यापारी बार बार इसका काम बंद करवा रहे थे। रेलवे प्रशासन द्वारा गेट को बंद करने के लिए दीवार खड़ी करने का काम शुरू किया गया लेकिन स्थानीय व्यपारियों और काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खुद मेयर अनिता शर्मा इसके विरोध में उतर आई और काम रुकवा दिया। पूरे दिन चली बहस के बावजूद रेलवे प्रशासन नही माना जिसके बाद मौके पर आईजी मेला संजय गुंज्याल भी पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर कार्य को रुकवाया। आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि मेयर शहर की पहली नागरिक है उनके कुछ अधिकार होते है इसलिए उनके बात माननी चाहिए उन्होंने रेलवे प्रशासन से फिलहाल दीवार निर्माण को रोकने का आग्रह किया और काम रुकवा दिया। वही मेयर अनिता शर्मा ने उनकी बात मानने के लिए आईजी संजय गुंज्याल का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये गेट बंद होने सामने के व्यापारियों के व्यापार प्रभावित होंगे इसलिए वो काम होने चाहिए जिसे जनता पसंद करे।
इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, सुनील कुमार, सुमित भाटिया, नीलम शर्मा, सुरेंद्र सैनी, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, अमित राजपूत, विकास चंद्रा, दीपाली त्यागी आदि शामिल थे।
