देहरादून। देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली देहरादून का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समय की मांग के अनुसार तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग जरूरी है। ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली से लोगों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी और अनावश्यक कार्यालयों की भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में और अधिक पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा अन्य विभागों में भी ई-ऑफिस प्रणाली को जल्द शुरू किया जाएगा। ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ करवाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपका व्यू पर ख़बरों के लिए हमें मेल करें [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *