हरिद्वार – उत्तराखंड के सहायक सूचना निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मया पंड्या से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। मनोज श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि वो कई सालों से शांतिकुंज से जुड़े है। वहीं डॉ चिन्मया पंड्या ने मनोज श्रीवास्तव को अपना भाई बताते हुए कहा कि मनोज श्रीवास्तव से हुई भेंट की मधुर स्मृति सदैव उनके मन मे बसी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय उनके और उनके परिवार के लिए स्नेह, खुशियां, उज्ज्वल भविष्य और जीवन मे उत्कर्ष लेकर आये, श्रधेया शैल जीजी, श्रधेय डॉ प्रणव पंड्या और वो स्वम् सर्वकल्याणी माँ गायत्री से ऐसी कामना करते है।
डॉ चिन्मया पंड्या ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हम युगदृष्टा, युगऋषि तपोनिष्ठ परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी से अनन्य रूप से जुड़े हुए हैं। विराट अखिल विश्व गायत्री परिवार रूपी संगठन ऋषि युग्म की साधना की शक्ति से ही खड़ा हुआ है। ऐसा कोई और उदाहरण नहीं है जहां साधना की धुरी पर करोड़ों लोगों का एक संगठन बना हो एवं उसने सतयुग की वापसी का संकल्प लिया हो।
साथ ही उन्होंंने कहा कि आपके प्रयासों को पूज्य गुरुदेव जहां से भी देख रहे होंगे उन्हें संतोष और आनंद अनुभव हो रहा होगा, उन्हें विश्वास है कि आप सब के प्रति उनका स्नेह, आशीर्वाद, संरक्षण, सहयोग और सानिध्य आपको अपने चारों ओर बिखरा दिखाई देगा। वहीं उन्होंने उनसे देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दोबारा आने का आग्रह किया और कहा कि गायत्री महाविद्या के मां सिद्धि योग में परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीया माताजी आप तथा आपके परिवार के लोगों को सुख सौभाग्य श्रेय, पुण्य तथा कृपा के अधिकारी बनाएं।
