चैत्र व शारदीय नवरात्र में मां मंसा देवी मंदिर में मां मंसा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सुबह-शाम मां की आरती भी होती है। मंदिर में सुबह से शाम तक रोजाना हजारों भक्त मां के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। हरिद्वार में शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं के मुख शिखर पर स्थित मंसा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मंसा देवी के दर्शन के साथ यहां मौजूद स्नोही वृक्ष पर डोरी बांधने की भी परंपरा भी चली आ रही है। कहते हैं कि इस वृक्ष पर डोरी बांधने से मनोकामना पूरी हो जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=LcX2DPqapvQ&feature=youtu.be