हरिद्वार – तीन फरवरी को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर भारत माता के दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सेना के वीर शहीद जवान लक्ष्मण राम पिचकिया की अस्थियां मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पौराणिक ब्रह्मकुंड पर माँ गंगा में विसर्जित की गई। तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शहिद जवान लक्ष्मण की अस्थियों को उनके छोटे भाई सुनील ने माँ गंगा में विसर्जित किया। हरिद्वार शहीद जवान की अस्थियां विसर्जन करने उनके भाई, भाभी, भतीजे पहुचे थे।


शहीद जवान लक्ष्मण चिपकिया के भाई सुनील ने अस्थि विसर्जन के दौरान कहा कि उनके भाई लक्ष्मण ने देश के दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके लिए उन्हें गर्व है। उनके भाई जैसे कई जवान हर साल दुश्मन देश की कायराना हरकत के कारण अपनी जान गवा देते है। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि सरकार जवानों की शहादत पर राजनीति ना करके पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दे। जिससे भविष्य में इन तरह की घटनाओं की पूर्णवृति ना हो और भविष्य में देश के किसी जवान की इस तरह जान ना जाए।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में राजस्थान का जवान गोली लगने से शहीद हो गया था यह 21 वर्ष के युवा थे। आज उनकी अस्थियां माँ गंगा मे विसर्जित की गई और माँ गंगा से शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने भी जवान की शहादत को सलाम किया उनको श्रद्धांजलि दी।
प्रसिद्ध तीर्थ पुरोहित मक्खन चक्खन के प्रपौत्र सौरभ सिखौला अस्थि विसर्जन कराया। तीर्थ पुरोहित सौरभ सीखौला ने बताया कि शहीद जवान लक्ष्मण राम पिचकिया के परिवार से छोटे भाई सुनील पिचकिया, बहन सुशीला, चचेरे भाई श्याम लाल, भांजा रविन्द्र व भतीजी पिंकी आई है। अप्रेल माह में उनका विवाह तय था। उन्हें गर्व है के वो ऐसे वीर सिपाही के पुरोहित हैं। उन्होंने एक निर्णय ओर लिया है कि जब भी कभी भी कोई भी शहीद यजमान की अस्थियाँ हरिद्वार आएगी तो उसका कार्य पूरे विधि विधान से तो कराया ही जाएगा बल्कि वो इसकी कोई दक्षिणा आदि भी नहीं लेंगे।
वही श्रद्धांजलि देने वालों में सचिन कौशिक, सुशील दत्त चाकलान, सौरभ सिखौला, सुनील चाकलान, अनिल कौशिक नितिन गोगी सिखौला, गौरव शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *