लक्सर (हरिद्वार) – हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 25.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरशद है जो हरिद्वार के गढ़ी गाँव का रहने वाला है।
लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा कुंआखेड़ा गाँव के बैरियर के पास स्प्लेंडर बाइक सवार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 15.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लक्सर सीओ, विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक संजय रावत, सिपाही बलबीर सिंह, सुनील चौहान, अब्बल सिंह और ताजबर खत्री शामिल रहे।
