हरिद्वार – हरिद्वार में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे डीजीपी अशोक कुमार।
11:15 बजे प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेस-पुलिस संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंग अशोक कुमार।
1200 बजे मेला नियंत्रण भवन के सभागार में जन संवाद कार्यक्रम को करेंगे संबोधित।
2:40 बजे पंतद्वीप में कुम्भ मेले के थाने का करेंगे भूमि पूजन।
3 : 00 बजे: हरिद्वार से ऋषिकेश प्रस्थान, मार्ग में पड़ने वाले थाने, चौकियों, सेक्टर आदि के अवस्थापना कार्य का अवलोकन।
3:30 बजे नटराज चौक ऋषिकेश के समीप जन संवाद कार्यक्रम में भी करेंगे प्रतिभाग।